Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 23 से 27 नवंबर तक चलेगी और उसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. दो दिनों तक शपथ ग्रहण होगा और कोरोना को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. दो बार सदन को सेनिटाइज किया जाएगा जो सदस्य चाहेंगे उनका टेस्ट भी होगा.
TOP 10 @5PM
ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरें:
- सोमवार से बिहार विधानसभा सत्र का आगाज, प्रोटेम स्पीकर ने कहा- कोरोना को लेकर विशेष एहतियात
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 23 से 27 नवंबर तक चलेगी और उसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. दो दिनों तक शपथ ग्रहण होगा और कोरोना को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. दो बार सदन को सेनिटाइज किया जाएगा जो सदस्य चाहेंगे उनका टेस्ट भी होगा. - 17वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से होगा शुरू, तैयारी पूरी
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. 23 नवंबर से 27 नवंबर तक पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. - 8 MLC ने ली शपथ, कार्यक्रम में CM नीतीश और पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी रहे मौजूद
बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सभी 8 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर... - बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर तेजस्वी ने पीएम को tweet कर पूछा अब बिहार में जंगल राज का महाराज कौन है?
नेता प्रतिपक्ष लगातार ट्वीट कर सरकार पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर तेजस्वी ने tweet किया है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने पूछा है कि 'छठ के पावन पर्व पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने कैसा तांडव मचा रखा है? कठपुतली मात्र मुख्यमंत्री जी से जनता सवाल ही नहीं पूछना चाहती क्योंकि जनता ने उन्हें बुरी तरह नकारा है. महान जनता पूछना चाहती है कि इस महाजंगलराज का महाराजा कौन है?' - शीतकालीन सत्र: विपक्ष ने सकारात्मक सहयोग नहीं किया तो आईना दिखाएगी एनडीए
विधानसभा में जदयू की संख्या कम है, लिहाजा पार्टी नेता विपक्ष को लेकर आक्रामक हैं. नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष के पास दागी और बाहुबलियों की भरमार है. सकारात्मक सहयोग न मिला तो हम उन्हें आईना दिखाएंगे. - सारणः 2 पक्षों के बीच हुए जमीन विवाद में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल, 3 PMCH रेफर
दाऊदपुर थाना क्षेत्र के चैतपुर गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 5 बोतल तेजाब से हमला कर दिया. घटना में 50 लोग घायल हुए है. पुलिस छानबीन करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में ली है. - मुजफ्फरपुर में कैश वैन लूटने की कोशिश, सुरक्षाकर्मी को लगी गोली
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कैश वैन लूटने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों की ओर से कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. गोली चलने के क्रम मे एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी है. - पटना नगर निगम की बड़ी लापरवाही, 'कोरोना योद्धाओं' को बिना हथियार मैदान में उतारा!
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी के साथ गिरावट हुई. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 800 है. पटना में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1 हजार 729 हैं. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर... - नक्सलियों के टारगेट पर था मुखिया परिवार, मुखिया पति की पूर्व में हो चुकी है हत्या
एसएसपी अभियान राजेश सिंह ने बताया कि कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें एक नक्सली कमांडर आलोक को पुलिस ने मार गिराया है. - गोपालगंज: हाईवे पर बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर 2 की मौत
कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिवारी टोला के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.