पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्थित एमएसएमई द्वारा संचालित टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर के अस्थाई कर्मी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं. ट्रेनिंग सेंटर प्रांगण में ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सभी अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब मैनेजमेंट का रवैया उनके प्रति काफी उदासीन हो गया है.
फैकल्टी निशांत सिन्हा ने बताया हमारी तीन प्रमुख मांगे हैं. उन्होंने कहा कि हमें जो वेतन मिलता है, वह बहुत ही कम है. जिससे परिवार का गुजारा भी नहीं हो पाता है. इसलिए हमारा वेतन बढ़ाया जाए. हम सभी को यहां से कभी भी निकाला जा सकता है. इसे कोई देखने वाला नहीं है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. साथ ही सभी अस्थाई कर्मियों को स्थाई किया जाए, यही हमारी मांगे है.