पटनाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जातीय गोलबंदी में जुट गई है. चुनावी साल में राजनीतिक दल की तरफ से जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की जा रही है. महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के बहाने राजपूत समाज अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में है. सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जायेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे.
सोमवार को राजधानी के मिलर स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रुप में मनायी जायेगी. कार्यक्रम के संयोजक और जेडीयू नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. इसमें भाग लेने के लिए कई जिले से लोग पटना पहुंच रहे हैं. इसे सफल बनाने के लिए वो बिहार के बिहार के कई जिलों का दौरा भी किया. वहीं, संजय सिंह का दावा है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ राजपूत जाति के ही नहीं बल्कि सभी जाति के लोग मिलर स्कूल मैदान में आयेंगे.