बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल महज कुछ घंटे बाकी, अभी नहीं हुई नए नामों की घोषणा - Service extension letter did not come from the center

मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यकाल का कल अंतिम दिन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2 माह पहले ही दीपक कुमार के सेवा का कार्यकाल विस्तार के लिए केंद्र सरकार को पत्र गया था. बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा सेवा विस्तार की चिट्ठी नहीं भेजे जाने पर कई तरह की चर्चा हो रही है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 27, 2021, 9:28 PM IST

पटना: बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यकाल का कल अंतिम दिन है. 1 मार्च से इस पद पर कौन आसीन होगा. इस नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. हालांकि सचिवालय में आज छुट्टी होने के बावजूद राज्य में आईएएस अफसरों का तबादला करने वाला सामान्य प्रशासन विभाग खुला रहा. देर शाम तक नाम की घोषणा नहीं होने के बाद अब कल का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें-'कानून राज स्थापित करना केवल सरकार की जिम्मेवारी नहीं, न्यायपालिका की भूमिका भी अहम'

केंद्र से नहीं आई सेवा विस्तार की चिट्ठी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2 माह पहले ही दीपक कुमार के सेवा का कार्यकाल विस्तार के लिए केंद्र सरकार को पत्र गया था. सेवा विस्तार की चिट्ठी अमूमन केंद्र सरकार राज्य को तकरीबन 1 हफ्ते पहले जरूर भेजती है. लेकिन मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यकाल के अब चंद घंटे ही शेष बचे हैं. बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा सेवा विस्तार की चिट्ठी नहीं भेजे जाने पर कई तरह की चर्चा हो रही है.

नए अधिकारी के सीएस बनने की चर्चा
चर्चा है कि राज्य में अब कोई नया अधिकारी मुख्य सचिव बनेगा. हालांकि अभी नाम की आधिकारिक घोषणा बाकी है. बिहार के विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह और राजस्व परिषद के अपर मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण का इसी वर्ष सेवा समाप्त होना है. चर्चा है कि कल तक नीतीश कुमार मुख्य सचिव के पद पर किसी नए अधिकारी को आसीन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details