बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वच्छता अभियान का नहीं दिख रहा असर, सरकारी बस स्टैंड का टॉयलेट बदहाल - पटना

गांधी मैदान के पास स्थित सरकारी बस स्टैंड का टॉयलेट बदहाल स्थिति में है. भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का यहां कोई असर नहीं दिख रहा है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है.

स्वच्छता अभियान

By

Published : Sep 18, 2019, 4:57 AM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत बनाने को लेकर पूरे देश में अभियान चला रखा है. देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए रोज-रोज नए प्रयोग किए जा रहे हैं, लेकिन पटना के बांकीपुर बस स्टैंड में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

राजधानी में गांधी मैदान के पास स्थित बांकीपुर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड का टॉयलेट बदहाल स्थिति में है. टॉयलेट के चारों तरफ गंदगी का अंबार है और बदबू के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. वहीं, बस स्टैंड के कर्मचारियों को भी टॉयलेट उपयोग करने में काफी समस्या का समाना करना पड़ता है.

बांकीपुर बस स्टैंड

'साफ सफाई पर प्रशासन का नहीं है ध्यान'
बस स्टैंड के कर्मचारियों का कहना है कि चार टॉयलेट है लेकिन किसी की भी नियमित साफ सफाई नहीं होती है. बस स्टैंड के कर्मचारियों को टॉयलेट के लिए परिसर से बाहर पैसे देकर सुलभ शौचालय में जाना पड़ता है. उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो लोग घर से तैयार होकर साफ सुथरा आते हैं, लेकिन यहां टॉयलेट करने के लिए गंदगी में जाना पड़ता है. परिसर प्रबंधन साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता है.

बदहाल स्थिति में टॉयलेट

टॉयलेट के दुर्गंध से होती है परेशानी
बस यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड कैंपस के टॉयलेट के पास काफी गंदगी है. जिसके कारण उन्हें टॉयलेट का उपयोग करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बस स्टैंड में साफ सफाई की स्थिति काफी खराब है. दुर्गंध के कारण यहां बस का इंतजार करने में काफी परेशानी होती है. महिलाओं को भी टॉयलेट जाने के दौरान गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं, महिला यात्रियों का कहना है कि गंदे टॉलेट से हमलोगों को भी काफी परेशानी होती है. बस स्टैंड प्रबंधन को भी टॉयलेट की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए.

बस स्टैंड में नहीं दिख रहा साफ-सफाई

स्वच्छ भारत अभियान का लिखा हुआ है संदेश
मजे की बात यह है कि टॉयलेट के पास जहां गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं, उसके बगल में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश लिखा हुआ है. जिसमें लिखा हुआ है कि 'हम सब का बस एक ही नारा, साफ सुथरा देश हमारा' लेकिन यहीं सबसे ज्यादा गंदगी है. बस स्टैंड की यह खराब व्यवस्था सरकार की स्वच्छ भारत की योजना की हकीकत की पोल खोल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details