पटना: राजधानी के पटना जंक्शन पर सबसे बड़ा एसी वेटिंग हॉल बना हुआ है. ऐसे में पटना जंक्शन पर वेटिंग हॉल के अंदर एक शौचालयतक की सुविधा नहीं है. इस वेटिंग हॉल में 500 यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है. सबसे बड़े वेटिंग हॉल के अंदर ही फूड काउंटर बहुत जल्द खुलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन के पूर्वी भाग में पार्सल के पास नया शेड का निर्माण
महिला यात्रियों को होती है परेशानी
इस वेटिंग हॉल के अंदर मधुबनी पेंटिंग से दीवारों को खूबसूरत बनाया गया है और यह दावा है कि यह इंडियन रेलवे का सबसे बड़ा वेटिंग हॉल है. लेकिन इसमें शौचालयकी व्यवस्था नहीं है. खासकर महिला यात्रियों को शौचालयको लेकर परेशानी होती है. क्योंकि महिलाएं शौचालय में जाने से कतराती हैं. ऐसे में इस बड़े वेटिंग हॉल में कम से कम महिलाओं का ख्याल करते हुए एक महिला शौचालयहोना बहुत जरूरी है.
महिला यात्रियों को होती है परेशानी सोलर एनर्जी से संचालन
इस वेटिंग हॉल में सभी मूलभूत सुविधाएं दी गई है. वेटिंग हॉल में बिजली संचालन सोलर एनर्जी से होती है. यात्रियों को बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है या प्लेटफार्म एक पर बने शौचालय में जाना पड़ता है.
महिला यात्री मालिनी सिंह ने कहा कि शौचालयहोना बहुत जरूरी है. रेलवे प्रसासन से उन्होंने मांग की है कि रेलवे को शौचालयकी वयवस्था करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, खतरा बढ़ने की आशंका
"वेटिंग हॉल में शौचालय जानबूझकर नहीं बनाया गया है. शौचालय की सुविधा दे देंगे तो बाकी सुविधाएं नग्न हो जाएगी. अगर छोटी सी गलती सफाई में रह जाती है, अगर बाथरूम से दुर्गंध फैला तो, पूरा वेटिंग हाल बदबू से महक जायगा. उसका बुरा असर पड़ता है. शौचालय की आवश्यकता इसलिए नहीं पड़ी क्योंकि वेटिंग हॉल के बाहर डीलक्स शौचालय बने हुए हैं और यात्री उसका यूज करते हैं"-डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन डायरेक्टर