पटनाःआरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को बापू सभागार में हो रही है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद खुला अधिवेशन का आयोजन होगा. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पेश प्रस्ताव पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर लालू प्रसाद यादव के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा भी होगी.
सोमवार को पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 10 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. जिनमें प्रमुख तौर पर बेरोजगारी, महंगाई और अपराध के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही लालू प्रसाद को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुहर लगा दी. इस पर मंगलवार को बापू सभागार में आयोजित खुला अधिवेशन के दौरान औपचारिक रुप से मुहर लग जाएगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक और 11 वें खुला अधिवेशन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे.