बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर होगा बड़ा फैसला - आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

आरजेडी के खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा होगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा बनाने पर मुहर लगेगी.

patna
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 10, 2019, 10:55 AM IST

पटनाःआरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को बापू सभागार में हो रही है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद खुला अधिवेशन का आयोजन होगा. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पेश प्रस्ताव पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर लालू प्रसाद यादव के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा भी होगी.

सोमवार को पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 10 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. जिनमें प्रमुख तौर पर बेरोजगारी, महंगाई और अपराध के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही लालू प्रसाद को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुहर लगा दी. इस पर मंगलवार को बापू सभागार में आयोजित खुला अधिवेशन के दौरान औपचारिक रुप से मुहर लग जाएगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक और 11 वें खुला अधिवेशन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

शिवानंद बोले- नाराजगी थी, लेकिन देश की स्थिति को देखते हुए RJD में लौटने का फैसला किया

तेजस्वी के सीएम कैंडिडेट पर लगेगी मुहर
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी पार्टी की ओर की जायेगी. यानी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी दलों के विरोध के बावजूद तेजस्वी को चेहरा बनायेगी. इस अधिवेशन में आरजेडी साफ करना चाहती है कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा दल होने के नाते सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे.

पटना में RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details