पटना: बिहार में पटना सहित कई जिलों में रात के समय पारे में गिरावट से लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. प्रदेश के फारबिसगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. दिन के तापमान में जहां सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई.
बिहार में 4 से 5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, सुबह के समय छाया रहेगा धुंध - Mild winter in Bihar
बिहार में रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है जिस वजह से रात में और सुबह सर्दी का थोड़ा असर दिख रहा है. हालांकि बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा है.
'पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा है. अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा. साथ ही सुबह के समय धुंध भी छाया रहेगा'- शत्रुघ्न कुमार मंडल, मौसम वैज्ञानिक
शुष्क बना रहेगा मौसम
देर रात और सुबह के समय लोगों को 'गुलाबी ठंड' महसूस हो रही है. वर्तमान मौसम में विश्लेषण के आधार पर अगले 4 से 5 दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. उत्तर बिहार में न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस तक और दक्षिण बिहार में 14 से 17 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. साथ ही सुबह के समय धुंध छाए रहने का भी पूर्वानुमान है.