पटना : बिहार में आज राष्ट्रीय जनता दल संपूर्ण क्रांति दिवस मना रही है. इसके लिए पार्टी की ओर से भव्य तैयारी की गई है. आरजेडी नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश (Nitish government report card) करेगी. तेजस्वी यादव पार्टी ऑफिस में मीडिया से मुखातिब कह चुके हैं कि संपूर्ण क्रांति दिवस पर रिपोर्ट कार्ड को प्रस्तुत किया जाएगा और उसमें सरकार को उसके किए गए वादे की याद दिलाई जाएगी. महा गठबंधन सरकार को घेरने का काम करेगी और सवाल उठाएगी. इस मौके पर महागठबंधन के तमाम दल और वाम दल भी शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस के शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
ये भी पढ़ें- संपूर्ण क्रांति दिवस क्या तेजस्वी के लिए बनेगा महागठबंधन में लांचिंग पैड, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर आज महागठबंधन की ओर से प्रतिनिधि सम्मेलन के साथ रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा. यह जानकारी राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी के बापू सभागार में महागठबंधन की ओर से आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में राज्य सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा. इसमें बताया जाएगा कि किस तरह से डबल इंजन की सरकार हर सेक्टर में पूरी तरह से विफल रही है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.