पटना:कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन अनिवार्य है. राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण भी इसी उम्मीद से शुरू किया गया था. मगर वैक्सीन की कमी की वजह से कोरोना संक्रमण लड़ाई कठिन होती जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना: पीएमसीएच में 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की गई जान
आज नहीं होगा टीकाकरण
राजधानी पटना में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी हो गयी है. इस वजह से बुधवार को राजधानी पटना के 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए निर्धारित सभी टीकाकरण केंद्र बंद हैं. वैक्सीन की कमी होने की वजह से 2 दिनों से सिर्फ 10 सेंटर पर ही वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था.
अब वैक्सीन की पूरी तरह से कमी हो गयी है. इस वजह से आज जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं. टीका की कमी से रविवार को भी टीकाकरण केंद्रों को बंद रखा गया था.
आज 18 से 44 वर्ष के लोगों का नहीं होगा टीकाकरण टीका उपलब्ध होने पर वैक्सीनेशन होगा शुरु
पटना जिला प्रशासन के वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण कार्य चालू किया जाएगा. 11 मई को पटना जिला प्रशासन को 25000 टीका मिला था. वहीं जिला प्रशासन ने सरकार से एक लाख टीका उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. वैक्सीनेशन को लेकर पटना में लोगों के रिस्पांस को देखते हुए प्रशासन ने 1 दिन में 20,000 लोगों को टीका देने की तैयारी की है.
इसे भी पढ़ें:पटना: शवदाह गृह में पैसे मांगने के मामले में प्राथिमकी दर्ज, प्रशासन ने दिये कार्रवाई के आदेश
6.89 लाख वैक्सीन 1 जून तक मिलेगी
बताते चलें कि राज्य में 21 मई से 1 जून तक 24,500000 वैक्सीन की डोज मिलेगी. यह वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए है. वहीं 18 से 44 साल के लोगों के लिए 6.89 लाख वैक्सीन 1 जून तक मिलेगी.