- बिहार में 38 जिलों में होगी कोरोना टेस्टिंग
बिहार में आज से सभी 38 जिलों में कोरोना की जांच की जाएगी. इससे पहले 32 जिलों में जांच चल रही थी. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. - यूपी में बीजेपी का आत्मनिर्भर अभियान
यूपी में आज से बीजेपी आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाएगी. यह अभियान 20 जून तक चलेगा. जिसमें बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र और योगी सरकार के साल की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे. - डीयू में आज से समर वेकेशन
दिल्ली विवि में आज से समर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है. 30 जून तक विवि बंद रहेंगे. इसके अलावा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक फाइनल ईयर की परिक्षाओं को आयोजित किया जाएगा. परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर टेंटेटिव शेड्यूल भी जारी कर दिया है. - उत्तर रेलवे में मध्यरात्रि में 3:30 घंटे सेवा बंद
उत्तर रेलवे ने आज और कल मध्यरात्रि साढ़े तीन घंटों के लिए पीआरएस पूछताछ सेवा अस्थाई रूप से बंद रहेगा. मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक पीएनआर कम्प्रेशन गतिविधि कार्य होगा. जिस कारण आरक्षण, निरस्तीकरण, चांटिंग और 139 की सेवाएं बाधित रहेगी. - उत्तराखंड में IMA की परेड
उत्तराखंड में आज इंडियन मिलिट्री अकेडमी में की पासिंग आउट परेड होगी. इस परेड को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ने दी है. - भाजपा विधायक पर दुराचार मामले में सुनवाई
धनवाद के बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो पर महिला नेता से दुष्कर्म के आरोप मामले में आज सुनवाई होगी. बता दें कि 10 जून को कोर्ट ने उनकी जमनात अर्जी खारिज कर दी थी. - दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं
आज दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव और नमी वाली हवा के कारण अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. - पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का निगम को तलब
कोलकाता नगर निगम की गाड़ी 13 शवों को घसीटते हुए ले जाने मामले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने निगम से रिपोर्ट तलब की है. राज्यपाल के आदेश के बाद कोलकाता निगम आयुक्त राजभवन में रिपोर्ट पेश करेंगे. यह जानकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके दी है.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - बिहार की दस न्यूज
बिहार में आज से सभी जिलों में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी. इसले पहले 32 जिलों में जांच चल रही थी. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश होने की संभावना है.
news today
Last Updated : Jun 13, 2020, 7:39 AM IST