- बिहार में आज से मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज से अच्छी बारिश होने के संभावना है.
- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर आरजेडी सूबे के 73 हजार गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराएगी. प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 151 गरीब परिवार को भोजन कराने का लक्ष्य है.
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू तैयारी में जुटी है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ वीसी के माध्यम से बैठक करेंगे.
- आज से स्पाइसजेट की बंद पड़ी अमृतसर- पटना-अमृतसर फ्लाइट शुरू हो जाएगी. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 2758-2759 पटना एयरपोर्ट पर शाम 4:50 बजे लैंड करेगी और शाम 5:40 बजे वापस अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.
- आज से बिहार के हर जिलों में बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. जिसमें कार्यकर्ता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगी.
- आज भारतीय शिक्षण संस्थानों के लिए बेहद अहम नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 की घोषणा की जाएगी.
- जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) मामले की सुनवाई करेगी.
- कलकत्ता हाईकोर्ट में आज से काम शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के लिए गाड़ियां चलाई जाएंगी.
- आज से तिरुपति तिरुमला बालाजी का मंदिर खुल जाएगा. नियमों के मुताबिक भक्तों को दी एंट्री जाएगी.
- दुबई के सिनेमाघरों में आज से अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज रिलीज होगी. इस फिल्म को राज मेहता ने निर्देशित किया है.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर
बिहार में आज से मानसून दस्तक दे सकता है. दिनभर बारिश होने की संभावना है. वहीं, आज लालू यादव का 73वां जन्मदिन है. इसको लेकर पार्टी 73 हजार गरीब परिवार को भोजन कराएगी.
patna