बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - top ten news of bihar

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी कर शुरू कर दी है. वहीं, आज से देशभर में चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए आज से अभियान चलाया जाएगा.

patna
patna

By

Published : Jun 10, 2020, 7:26 AM IST

  • विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टियां लगी हैं. इसको लेकर बिहार में सीएम नीतीश कुमार आज सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
    नीतीश कुमार, बिहार सीएम
  • बिहार में शिक्षण संस्थान के फिर से खोलने को लकेर आज शिक्षा विभाग की हाई लेवल बैठक हो सकती है. हलांकि माना जा रहा है कि स्कूलों को चालू करने में हड़बड़ी नहीं करने की बात कही जा रही है.
    कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज 3 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे.
    संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
  • चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए आज से पूरे देश में कैट की ओर से 'भारतीय सामान-हमारा अभियान' चलाई जाएगी. बिहार में इसके नेतृत्व कैट अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल करेंगे.
    अशोक कुमार अग्रवाल, बिहार कैट अध्यक्ष
  • बिहार के कुछ जिलों में आज दिनभर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक जानकारी दी गई है.
    बिहार में बारिश के आसार
  • अररिया में बिजली रिपेयरिंग कार्य को लेकर प्रखंड के जोकीहाट फीडर में आज से एक सप्ताह तक आठ घंटे तक बिजली गुल रहेगी. यह जानकारी जेई अनंत कुमार ने दी है.
    बिजली विभाग रिपेयरिंग कार्य
  • एसबीआई ने आज से अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का ऐलान किया है. इस कटौती के बाद एक साल की अवधि की एमसीएलआर दर 7.25 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत हो गई है.
    भारतीय स्टेट बैंक
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोग्य सेतु ऐप से एक ई-फार्मेसी कंपनी से लिंक को लेकर आज सुनवाई होगी. बता दें कि ये मामला मंगलवार को टाल दिया गया था.
    दिल्ली हाई कोर्ट
  • उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद रेलवे ने राज्यों को पत्र लिखा है और श्रमिक विशेष ट्रेनों की लिस्ट मांगी है. जिसका अंतिम दिन आज है.
    भारतीय रेलवे
  • ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला आ सकता है. आज बोर्ड की बैठक होनी है. बता दें कि इसी फैसले पर आईपीएल का भविष्य भी टिका है.
    टी-20 को लेकर होगी बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details