पटनाः मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. हालांकि पिछले 5 दिनों से विधायक अनन्त सिंह फरार चल रहे है. विधायक के पैतृक गांव नदवां में AK-47 और 2 हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद UAPA एक्ट के तहत बाढ़ थाने में FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में आज बाहुबली विधायक अनन्त सिंह पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर सकते है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट फरार होने के बाद 3 वीडियो जारी कर चुके हैं अनंत
बाढ़ थाने में बाहुबली पर केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकते देख विधायक अपने पटना स्थित सरकारी आवास से फरार हो गए थे. फरार रहने के दौरान अनन्त सिंह अब तक कुल 3 वीडियो जारी कर चुके हैं. जिसमे विधायक ने कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही है. हालिया वीडियो में अनंत सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. इस वीडियो में सिंह ने कहा कि वह कोर्ट में सरेंडर करेंगे.
बिहार में हैं विधायक अनंत सिंह
पिछले 5 दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि अनन्त सिंह बिहार छोड़कर उत्तर प्रदेश, झाड़खंड या फिर नेपाल भाग चुके है. लेकिन सूत्रों की माने तो अनन्त सिंह बिहार में ही हैं.
UAPA एक्ट का समाधान ढूढ़ रहे अनंत
अनन्त सिंह लगातार वकीलों के सम्पर्क में हैं. बाहुबली UAPA एक्ट का समाधान खोज रहे हैं. आखिर इस एक्ट से बचने का उपाय क्या हो सकता है? क्योंकि UAPA ना केवल अनन्त सिंह बल्कि उनके वकील के लिए भी एक चुनौती है. अनन्त सिंह पहले व्यक्ति है जिस पर बिहार में UAPA एक्ट लगाया गया है.
क्या है पुरा मामला
बाहुबली विधायक, एक ऑडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आये थे. इसकी जांच के लिए उन्हें पुलिस मुख्यालय भी बुलाया गया. जिसके कुछ दिन ही बाद ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी. अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर से छापेमारी में एके-47 के साथ 2 हैंड ग्रेनेड की बरामदगी की गई थी. अवैध हथियार की बरामदगी के बाद विधायक और केयर टेकर के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस देर रात विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने बड़ी संख्या में उनके पटना स्थित सरकारी आवास पहुंची थी. हालांकि तब तक विधायकर 1 माल रोड स्थित सरकारी आवास छोड़ फरार हो चुके थे.
पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे विधायक
पुलिस की कई टीम विधायक को खोजने के लिए खाक छान रही है. हालांकि विधायक अब तक पुलिस के प्लान से दो कदम आगे चल रहे हैं. एक-एक कर तीन वीडियों जारी कर चुके मोकामा विधायक ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से साफ इनकार कर दिया. अंतिम वीडियो में बाहुबली विधायक ने स्पष्ट किया कि पुलिस के बजाए कोर्ट में सरेंडर करेंगे.