पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है. आज सुबह की पाली में हाई स्कूल के शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा है, जबकि शाम की शिफ्ट में इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षक पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है. सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगाी. वहीं शाम की पाली में दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें- शादी.. शिक्षक और सफेद बाल की कहानी, अभ्यर्थियों का दर्द सुन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेशः बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट को बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा.
दो दिन की परीक्षा हो चुकी है समाप्त :बता दें कि पहले और दूसरे दिन की परीक्षा समाप्त हो गई है. अब माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षक पदों के लिए परीक्षा शेष है. पहले शिफ्ट में 24 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य अध्ययन विषय की पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. जबकि 25 अगस्त को भाषा विषय की परीक्षा आयोजित दो पालियों में ली गई थी.
1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहालीः बता दें कि शिक्षक बहाली परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली होगी. सरकार ने बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली जारी की थी. इस नियमावली में बिहार में शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ली जा रही है. आयोग से बहाल होने वाले शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा और सुविधा दिया जाएगा
18500 कैमरों से परीक्षा की निगरानी: बिहार लोक सेवा आयोग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसमें 18500 कैमरों से परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है. पूरे बिहार में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए बीपीएससी ने हाईटेक तरीका अपनाया हुआ है. 45 कर्मचारी इन कैमरों से परीक्षा का लाइव मॉनिटरिंग कर रहे हैं.