पटना: सुहागिनों के महत्वपूर्ण व्रतों में से एक वट सावित्री व्रत आज है. पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला यह व्रत अच्छे संयोग में पड़ रहा है. इस साल का वट सावित्री व्रत का ये संयोग बेहद दुर्लभ माना जा रहा है, जो कई साल बाद आता है.
वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ माह की कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है. आज वह ही ज्येष्ठ अमावस्या है. इसके चलते सभी सुहागिन औरतों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा हुआ है. क्योंकि इस व्रत में वट (बरगद) की पूजा होती है, सुबह से ही महिलाएं आसपास मौजूद वट की पूजा करने के लिए निकल चुकी हैं. 16 श्रृंगार कर महिलाएं पूजा कर रही हैं.
दुर्लभ संयोग...
- इस बार बहुत ही अच्छा संयोग पड़ रहा है.
- आज सोमवती अमावस्या है.
- इसके साथ ही सर्वार्थसिद्ध योग, अमृत सिद्ध योग और त्रिग्रही योग एक साथ लग रहा है.
- सोमवार होने के चलते भगवान शिव की पूजा भी इस व्रत के महत्व को बढ़ा देगी.