पटनाःबिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का आज तीसरा दिन था. आज भी अग्निपथ योजना(Agneepath Protest) पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा लगातार विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह करते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक सदन में अग्निपथ योजना पर बहस नहीं होगी, तब तक विपक्षी नेता सदन का करेंगे बहिष्कार. कल कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति के नीचे तमाम नेता धरना देंगे. विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
ये भी पढ़ें: मानसून सत्र: अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, कार्य स्थगन पर बहस की मांग
विधानसभा की कार्रवाई कल तक स्थगित: लंच के बाद जैसे ही विधायक विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे. उत्कृष्ट विधानसभा और उत्कृष्ट विधायक के चयन को लेकर विधानसभा में चर्चा शुरू हुई. लेकिन तमाम विपक्षी विधायकों ने सदन के कार्य का बहिष्कार कर दिया. यही नहीं सदन में जेडीयू के का कोई भी विधायक मौजूद नहीं था. उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी सदन नहीं गए. जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार चेंबर में ही बैठक करते रहे.
सदन में बनी अजीबोगरीब स्थिति: अग्निपथ योजना पर राजद की ओर से सदन का बहिष्कार किया गया. खास बात यह रही कि जदयू के भी विधायक सदन के अंदर मौजूद नहीं रहे. सदन की कार्रवाई अजीबोगरीब स्थिति को देखते हुए स्थगित करनी पड़ी. जेडीयू की दोनों मंत्री शीला मंडल और सुनील कुमार भी सदन से बाहर निकल आए. सिर्फ सदन में बीजेपी के ही विधायक मौजूद रहे. विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अग्निपथ पर बिहार विधानसभा में घमासान जारी
- विधानसभा की कार्यवाही शुरू
- विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू
- राजद, कांग्रेस माले सीपीआई के सदस्य वेल में पहुंचे
- लगा रहे हैं नारेबाजी
- हंगामे के बीच चल रहा है प्रश्नकाल
- विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विपक्षी सदस्यों से किया आग्रह प्रश्नकाल चलने दें, लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार कर रहे हैं नारेबाजी
- हंगामे के बीच मंत्री दे रहे हैं जवाब. विपक्षी सदस्य नहीं पूछ रहे हैं सवाल
- विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं मौजूद
- हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे
- विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक के लिए किया स्थगित
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान- जब तक सदन में अग्निपथ योजना पर बहस नहीं होगी, तब तक विपक्षी नेता सदन का करेंगे बहिष्कार. कल कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति के नीचे नेता देंगे धरना
- 2 बजे के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू
- विपक्षी सदस्यों ने सदन का किया है बहिष्कार
- उत्कृष्ट विधानसभा और उत्कृष्ट विधायक के चयन को लेकर विधानसभा में अब चर्चा शुरू. बिना विपक्ष के हो रही है चर्चा
- विधानसभा में जदयू के दो मंत्री को छोड़कर कोई विधायक मौजूद नहीं है
- उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी नहीं गए सदन में
- जदयू के विधायक मंत्री श्रवण कुमार के चेंबर में कर रहे हैं बैठक
- जदयू के दोनों मंत्री शिला मंडल और सुनील कुमार भी निकले बाहर
- विधानसभा में केवल बीजेपी के विधायक ही हैं अब मौजूद