बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंकों हड़ताल का दूसरा दिन, लाखों बैंक कर्मचारी और अधिकारी हुए शामिल - PATNA NEWS

निजीकरण के विरोध में सोमवार की तरह मंगलवार को भी सरकारी बैंकों में हड़ताल में ताले लटके हुए हैं.

पटना
बैंकों के हड़ताल का दूसरा दिन

By

Published : Mar 16, 2021, 1:01 PM IST

पटना: निजीकरण के विरोध में सोमवार की तरह मंगलवार को भी सरकारी बैंकों में हड़ताल में ताले लटके हुए हैं. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी बैंकोंको प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के इस कदम के खिलाफ पब्लिक सेक्टर के बैंक दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं.

ये भी पढ़ें...ऐतिहासिक फैसला: ट्रांसजेंडर युवती को एनसीसी में जाने की अनुमति

दो सरकारी बैंकों का होगा निजीकरण
पब्लिक सेक्टर के नौ बैंकों की यूनियन, यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने इस हड़ताल का ऐलान किया है. इस बार केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि इस साल सरकार दो सरकारी बैंकों और एक इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण किया जाएगा. जिसके बाद बैंक कर्मी सरकार को लगातार अल्टीमेटम देने में लगे हुए हैं.

बैंकों के हड़ताल का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें...ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस

बैंक कर्मचारियों ने की नारेबाजी
हड़ताल के दूसरे दिन इंडियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इंडियन बैंक ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी राजन राज की माने तो केंद्र सरकार ने निजीकरण की जो नीति अपनाई है, वह बिल्कुल ही गलत है. बिहार में कुल लगभग 7 हजार से अधिक बैंक शाखाएं हैं सभी को बंद किया गया है. हड़ताल में लगभग 70 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

बैंकों के हड़ताल का दूसरा दिन
करीब 10 लाख कर्मचारी हड़ताल में हुए शामिलबता दें कि सरकारी बैंकों की हड़ताल के पहले दिन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुआ. हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी, जमा, चेक समाशोधन और कारोबारी लेनदेन प्रभावित हुआ. यूनियन नेताओं ने दो दिन की इस हड़ताल में करीब देशभर में 10 लाख बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के शामिल होने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details