पटनाः बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन लोगों ने कम रुचि दिखाई. प्रदेश के 301 सेंटरों पर 18,122 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, जबकि हर सेंटर से 100 लोगों को टीकाकरण के लिए मैसेज भेजा गया था. ऐसे में पहले दिन 30,100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाना चाहिए था. पटना के 17 सेंटरों पर मात्र 915 लोगों ने टीका लगवाया. सीएम नीतीश ने जिस सेंटर का उद्घाटन किया था, वहां महज 63 लोगों ने ही वैक्सीनेशन करवाया. पोर्टल में बाधा आने की वजह से भी लक्ष्य से कम लोगों का टीकाकरण हुआ. वहीं, पटना एम्स में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है.
पहले दिन 18,122 लोगों को वैक्सीन लगाई गई
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ शनिवार के दिन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. ऐसे में टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रदेश भर में 38 जिले के 301 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. टीकाकरण अभियान में 1505 स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण कार्य में लगे हैं. कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 18122 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. इनमें से 17857 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवीसील्ड वैक्सीन और 265 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया. राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल में शनिवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया.
इसलिए सुस्त रही रफ्तार
- लोगों ने वैक्सीनेशन में नहीं दिखाई रूचि
- पोर्टल में बाधा आने से हुई देरी
इन 10 लोगों ने पहले लगवाया टीका
- पटना - रामबाबू, सफाईकर्मी, IGIMS
- मुजफ्फरपुर - जितेंद्र राम, ऐंबुलेंस चालक, SKMCH
- दरभंगा - डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, चर्मरोग विभाग, DMCH
- गया - गीता देवी, सफाईकर्मी
- बेगुसराय - डॉ हरेराम कुमार, प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सदर अस्पताल
- खगड़िया - भोला मल्लिक, स्वास्थ्यकर्मी
- सहरसा - अनिल कुमार,स्वास्थ्यकर्मी
- कटिहार - अभिनंदन कुमार, WHO Assistant
- पूर्णिया - अभिजीत आनंद, ब्लड बैंककर्मी
- मधेपुरा - अनमोल कुमार, रसोईया