बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर घाट पर खरना पूजा कर 36 घंटे के निर्जला उपवास पर व्रती - मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर

लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान में आज खरना पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जहां छठव्रती संध्याकाली में स्नान ध्यान करके नये कपड़े धारण करके खरना का प्रसाद बनाने में जुटी है. जहां चावल दूध और गुड़ के का खीर बनाकर प्रसाद बनाया जाता है.

खरना आज
खरना आज

By

Published : Nov 19, 2020, 8:12 PM IST

पटना:मसौढ़ी के मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर छठव्रती खरना पूजा का प्रसाद बना रही हैं. कल से छठव्रतीयों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो जाएगा.

खरना आज
मसौढ़ी के मणीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर आज छठ व्रती खरना का प्रसाद बना रही हैं.छठव्रती दूध,चावल और गुड़ से खीर बनाते हुए पूजा अर्चना करने में जुटे है.तालाब घाट से स्नान कर मंदिर के प्रांगण में सभी ग्रामीण महिलाएं आ कर पूजा-अर्चना कर रही है.

लोकआस्था का महापर्व छठ
कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से भीड़ नहीं देखी जा रही है. हालांकि मसौढ़ी में लाखों की संख्या में हर साल छठ को लेकर भीड़ उमड़ती थी लेकिन इस बार करोना के कारण बहुत कम संख्या में लोग यहां आ रहे हैं.और अपने घर में ही पूजा कर रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा कई जगहो पर बैनर भी लगाया गया है और लोगों को जागरूक करते हुए अपील की जा रही है कि अधिकांश लोग घर पर ही पूजा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details