पटना: रमजान के महीने में बिहार के विभिन्न राजनीतिक दल इफ्तार पार्टियों का आयोजनकर रहे हैं. इफ्तार पार्टी के आयोजनों पर सूबे में सियासत भी गर्म है. सियासतदां इसी बहाने 'एक दूसरे में बची नमी' को आजमा लेना चाहते हैं. मांझी की ओर से नीतीश, तेजस्वी, तेज प्रताप को भी न्योता भेजा गया है. हाल ही में तेज प्रताप ने लाइव आकर, यूट्यूबर का स्टिंग करते हुए बताया कि मांझी आवास से उनके खिलाफ साजिशें रचीं जाती हैं, उसी आवास में उन्हें इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया (Jitan Ram Manjhi Invite To Tej Pratap ) गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर मांझी सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं. मांझी कह चुके हैं कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. ऐसे में शुक्रवार का इफ्तारी आयोजन सियासी नजरिए से भी काफी खास होने वाला है.
ये भी पढ़ें- जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजप्रताप और तेजस्वी हुए शामिल, नीतीश ने किया स्वागत
इन दिग्गजों को HAM का निमंत्रण: हम के प्रवक्ता ने बताया है कि उनके इफ्तार के आयोजन में सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सुशील मोदी, संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी और बिहार के कई दूसरे नेताओं और विधायकों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि गुरुवार को जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी और तेज प्रताप ने पहुंचकर एक बार फिर सियासी हलचल पैदा कर दी थी.