बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: 27000 स्वास्थ्यकर्मी आज से होम आईसोलेशन में, स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट - संविदा स्वास्थ्य कर्मी

बिहार में आज संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के होम आइसोलेशन पर जाने के कारण कोरोना जांच से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहेंगी. संविदा स्वास्थ्य कर्मी सरकार की और से उनकी मांगों पर गौर नहीं करने को लेकर नाराज हैं.

patna
सचिव ललन कुमार

By

Published : May 12, 2021, 9:31 AM IST

Updated : May 12, 2021, 12:21 PM IST

पटनाः बिहार में आज कोरोना जांचका काम और साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है. इसकी वजह यह है कि प्रदेश के 27,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज होम आइसोलेशन पर चले गए हैं. होम आइसोलेशन पर जाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में फार्मासिस्ट, ANM, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि शामिल हैं. इस बारे में बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के सचिव ललन कुमार ने जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ेंःमांग पूरी नहीं होने से स्वास्थ्य संविदाकर्मी नाराज, काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं काम

क्यों आइसोलेशन में गए संविदा स्वास्थ्य कर्मी?
जानकारी देते हुए सचिव ललन कुमार ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में कई बार पत्र दिए जाने के बावजूद बिहार सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से होम आइसोलेशन पर जा रहे हैं. संघ द्वारा लिए गए इस निर्णय की कॉपी सभी जिलो के सिविल सर्जन, सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ समिति को भेज दी गई है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी किया है.

पुलिस मुख्यालय का पत्र.

बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ ने मांग की थी कि उन्हें भी प्रदेश के परमानेंट स्वास्थ्य कर्मी की तरह ही स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाए. संविदा स्वास्थ्य कर्मी भी प्रदेश में आठ से 10 वर्षों से काम कर रहे हैं और आपदा की इस घड़ी में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके परिवार के भविष्य का क्या होगा.

इसे भी पढ़ेंःसंविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने की बीमा की मांग, होम आइसोलेशन में चले जाने की चेतावनी

काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थें संविदा स्वास्थ्य कर्मी
बताते चलें कि बीते दिनों कैमूर में कार्यरत एक संविदा स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से मौत हो गई थी. मौत से पूर्व इलाज के लिए परिजनों ने और स्वास्थ्य कर्मी संघ ने चंदा इकट्ठा करके उनका इलाज कराया था. तभी राज्य स्वास्थ्य कर्मी संघ ने सरकार को चेतावनी दी थी कि उन्हें भी स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिले.

इसके लिए 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के आह्वान पर प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर काम किया. लेकिन अब उन्होंने कठोर रुख अख्तियार करते हुए होम आइसोलेशन पर जाने का निर्णय लिया है.

Last Updated : May 12, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details