बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar आज सीएम सचिवालय संवाद में बैठेंगे, 6 दिनों का सीएम ने बनाया शेड्यूल - CM Nitish Kumar Office Plan

बिहार सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को सचिवालय संवाद में बैठेंगे. सीएम 6 दिनों का अपना शेड्यूल (CM Nitish Kumar Office Plan) बना चुके हैं. 20 सितंबर को सीएम ने पटना सचिवालय का निरीक्षण किया था, जिसमें कई अधिकारी और नेता अनुपस्थित पाए गए थे. इसके बाद इन्होंने निर्णय लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 11:19 AM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार लंबे अरसे के बाद सीएम सचिवालय संवाद में बैठेंगे. पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री मुख्य सचिवालय का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे तो कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिवालय हर सप्ताह जरूर जाते हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से सुबह 9:30 से 10:00 बजे के बीच सचिवालय पहुंचकर मंत्रियों और अधिकारियों की उपस्थिति को देख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःBihar News: CM नीतीश अचानक पहुंचे सचिवालय, ड्यूटी से गायब मिले कई अधिकारी, दिए सख्त निर्देश

लगातार निरीक्षण कर रहे हैं सीएमः दरअसल, 20 सितंबर को अचानक सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पाया था कि सचिवालय में कई अधिकारी और मंत्री अपने विभाग से गायब थे. इसपर सीएम ने नाराजगी जाहिर की थी. सीएम ने उसी वक्त निर्णय लिया था कि 6 दिनों में वे अलग-अलग कार्यालयों में बैठेंगे. जिसमें 3 दिन मुख्य सचिवालय, 2 दिन सीएम सचिवालय और एक दिन अपने आवास से काम करेंगे.

समय से पहुंच रहे अधिकारीः 20 सितंबर के बाद सीएम ने इसके अगले दिन भी सचिवालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों से समय से कार्यालय आने का निर्देश दिया था. लगातार सीएम के निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी अधिकारी और मंत्री समय से कार्यालय पहुंच रहे हैं. ऐसे तो मुख्यमंत्री सीएम सचिवालय संवाद में बैठकर करते रहे हैं. पिछले कई महीनो से मुख्यमंत्री सीएम आवास में ही बैठ रहे हैं. फिर से मुख्य सचिवालय और सीएम सचिवालय में बैठेंगे.

5 जगह है सीएम का कार्यालयः राजधानी पटना में मुख्य सचिवालय, सीएम सचिवालय के अलावे सीएम आवास में भी नीतीश कुमार का कार्यालय है. साथ ही पटेल भवन और विधानसभा, विधान परिषद में भी मुख्यमंत्री का विशेष कार्यालय है. जब विधानसभा और विधान परिषद का सत्र चलता है तो सीएम दोनों कार्यालय में बैठते हैं. ऐसे मुख्य सचिवालय और सीएम सचिवालय के बाद मुख्यमंत्री पटेल भवन का भी दौरा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details