बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: बिहटा के पीतल नगरी परेव गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लिया जायजा

Patna News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज बिहटा के पीतल नगरी परेव गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री जीविका के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

समाधान यात्रा
समाधान यात्रा

By

Published : Jan 29, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 5:19 PM IST

बिहटा में सीएम की समाधान यात्रा

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra) के तहत राजधानी पटना से बिहटा प्रखंड के पीतल नगरी परेव गांव पहुंचे. उनके आगमन से पहले सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई थी. मुख्यमंत्री शाम सवा चार बजे बजे हवाई मार्ग के जरिए परेव गांव पहुंचे. साथ ही परेव गांव में प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: आज कैमूर आएंगे CM नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

बिहटा में सीएम की समाधान यात्रा: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों समाधान यात्रा के तहत बिहार के प्रत्येक जिलों में जाकर सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और कई कार्यक्रम में पहुंचकर उद्घाटन भी कर रहे हैं. इसी करी में पटना के बिहटा के परेव पीतल नगरी में समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योग विभाग और पंचायती राज विभाग के तहत योजनाओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे. सके अलावा जीविका दीदियों से भी मुलाकात करेंगे और जीविका दीदियों के तरफ से चल रहे गांव में कुटील उद्योग का भी निरीक्षण करेंगे.

जीविका दीदियों से करेंगे मुलाकात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुटील उद्योग के तहत जीविका दीदियों को 9 करोड़ 61 लाख रुपए का राशि आवंटित करेंगे. जिसमें प्रखंड के जीविका दीदियों को कुटील उद्योग में काफी बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि 2008 के जुलाई माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार परेव के पीतल नगरी पहुंचे थे और पीतल उद्योग के बढ़ावा को लेकर फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. वहीं अब 15 साल के बाद दूसरी बार परेव गांव पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश और लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

ग्रामीणों में खुशी का माहौल: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर परेव गांव के तमाम लोग भी काफी खुश हैं और मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर तत्पर हैं. इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम, पटना डीडीसी, पटना सिटी एसपी, दानापुर एसडीएम, दानापुर एएसपी के अलावा जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम सवा चार बजे हवाई मार्ग के जरिए बिहटा के परेव गांव पहुंचेंगे. जहां गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा जीविका दीदियों से मुलाकात भी करेंगे.

"समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम सवा चार बजे हवाई मार्ग के जरिए बिहटा के परेव गांव पहुंचेंगे. जहां गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा जीविका दीदियों से मुलाकात भी करेंगे. साथ ही गांव के पीतल फैक्ट्री के कारीगरों से भी मुख्यमंत्री बातचीत करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

Last Updated : Jan 29, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details