बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - today big news

बिहार में आज भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं यशवंत सिन्हा फिर से बिहार पॉलिटिक्स में दस्तक देने वाले हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 27, 2020, 7:00 AM IST

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में आज भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसको लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है. बताएं कि गुरुवार को वज्रपात में 100 से अधिक लोगों की जान गई थी.

बिहार में बारिश की संभावना

चिराग पासवान की चुनावी बैठक
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही सीट बंटवारे पर भी बात हो सकती है. बता दें कि आगामी कुछ महीनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान

यशवंत सिन्हा की पीसी
देश के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लंबे समय से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार के कई नेताओं के साथ उनकी गुपचुप बैठक हुई है.

यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री

बांका में BJP की वर्चुअल रैली
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी लगातार तैयारियों में जुटी है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आज बांका में वर्चुअल रैली करेंगे. जिसमें वह कार्यकर्ताओं से जुड़कर जनसंवाद करेंगे.

आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन
कच्चे तेलों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. आज बिहार समेत दिल्ली में भी बगैर बैनर के लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर धरना (फाइल फोटो)

आज से 4 दिन बंद रहेंगे ज्वेलरी शॉप
कोरोना से स्वर्ण व्यवसायी की मौत के बाद पाटलिपुत्र सरार्फा संघ ने आज से 4 जुलाई तक सभी आभूषण दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक बाकरगंज, डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआटोली और लंगरटोली की ज्वेलरी दुकानें बंद रहेंगी.

आभूषण की दुकान

पटना में राशन कार्ड वितरण
राजधानी पटना में आज भी नए राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. पहले चरण में सिर्फ पटना सदर में 3242 राशन कार्ड बांटे जाएंगे. इसमें खास बात ये है कि प्रशासन की टीम के लोग खुद लोगों के घर-घर जाकर यह राशन कार्ड पहुंचाएगी.

राशन कार्ड वितरण (फाइल फोटो)

आज से सिरोलॉजिक सर्वे की शुरुआत
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर गृह मंत्रालय सक्रिय है. आज से सिरोलॉजिक सर्वे का काम शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह सर्वे NCDC और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से करेगी. बता दें कि पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे पर चर्चा हुई थी.

अरविंद केजरीवाल,सीएम

तबलीगी जमात मामले में SC में सुनवाई
निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 34 विदेशी नागरिकों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि नागरिकों ने इस संबंध में गृह मंत्रालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी.

सुप्रीम कोर्ट

कोरोना को लेकर केंद्रीय टीम का दौरा
देशभर में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इसी बीच आज फिर स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की अगुवाई वाली केंद्रीय टीम कोविड-19 स्थिति का आंकलन करने के लिए तेलंगाना और महाराष्ट्र का दौरा करेगी.

लव अग्रवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details