बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

हम प्रमुख जीतन राम मांझी आज दिल्ली से बिहार वापस लौट रहे हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस पूरे राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेगी.

patna
patna

By

Published : Jun 24, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 7:04 AM IST

आज बिहार लौट रहे जीनत राम मांझी
हम प्रमुख जीतन राम मांझी आज दिल्ली से बिहार वापस लौट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की मुलाकात दिल्ली में अहमद पटेल से हुई है. उन्होंने 50 सीटों पर दावा ठोका है. साथ ही को-ऑर्डिनेशन कमिटी की भी मांग की है. नहीं होने पर फैसला लेना का भी जिक्र किया है.

जीतन राम मांझी, हम प्रमुख

आज हो सकती है महागठबंधन की बैठक
आज शाम चार बजे बिहार महागठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हो सकती है. सूत्रों के अनुसार इसमें रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय, अध्यक्ष जीतन राम मांझी, आरजेडी से तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मौजूद रहेंगे.

महागठबंधन की बैठक (फाइल फोटो)

चिराग पासवान और भूपेंद्र यादव की बैठक
बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाला है. इसको लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारों पर चर्चा हो सकती है.

चिराग पासवान, एलजेपी अध्यक्ष

सुशांत सिंह केस में आज सुनवाई
अभिनेता सुशांत सिंह के सुसाइड मामाले में मुजफ्फरपुर के पताही निवासी कुंदन कुमार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस मामले में आज मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले वकील सुधीर ओझा ने भी सुशांत सिंह मामले में कई बॉलीवुड सीतारों के खिलाफ याचिला दायर की है.

रिया चक्रवर्ती, अभिनेत्री

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी. एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर इस आंदोलन की जानकारी दी है. बता दें कि पिछले 17 दिनों में कच्चे तेलों की कीमतों में काफी उछाल आया है.

पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस का धरना

बारिश को लेकर बिहार के 12 जिला अलर्ट
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक भारी 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर, कटिहार, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भी भारी बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश के आसार

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सुनवाई
मुजफ्फरपुर में आज पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सुनावई होगी. कोरोना वायरस के कारण विशेष कोर्ट में गवाही की कार्यवाही नहीं हो सकी थी. बता दें कि इस मामले में पूर्व सांसद और कथित बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को दोषी करार किया गया था.

राजदेव रंजन, (फाइल फोटो)

CBSE की लंबित परीक्षा को लेकर बैठक
CBSE की 10वीं और 12वीं लंबित परीक्षा पर फैसला एक बार फिर से टल गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई 25 जून तक टाल दी है. इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की आज बैठक हो सकती है.

रमेश पोखरियाल, एचआरडी मंत्री

विजय परेड में हिस्सा लेंगे भारतीय रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस में हैं. आज रूस में विजय परेड की 75वीं वर्षगांठ देखने के लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर में मौजूद रहेंगे. बता दें कि राजनाथ सिंह के साथ रूसी और चीनी रक्षा मंत्री होंगे.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा टीबी रिपोर्ट जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय आज भारत में टीबी रिपोर्ट 2020 जारी करेगा. बता दें कि भारत ने 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने की बात है.

स्वास्थ्य मंत्रालय
Last Updated : Jun 24, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details