आज बिहार लौट रहे जीनत राम मांझी
हम प्रमुख जीतन राम मांझी आज दिल्ली से बिहार वापस लौट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की मुलाकात दिल्ली में अहमद पटेल से हुई है. उन्होंने 50 सीटों पर दावा ठोका है. साथ ही को-ऑर्डिनेशन कमिटी की भी मांग की है. नहीं होने पर फैसला लेना का भी जिक्र किया है.
आज हो सकती है महागठबंधन की बैठक
आज शाम चार बजे बिहार महागठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हो सकती है. सूत्रों के अनुसार इसमें रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय, अध्यक्ष जीतन राम मांझी, आरजेडी से तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मौजूद रहेंगे.
चिराग पासवान और भूपेंद्र यादव की बैठक
बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाला है. इसको लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारों पर चर्चा हो सकती है.
सुशांत सिंह केस में आज सुनवाई
अभिनेता सुशांत सिंह के सुसाइड मामाले में मुजफ्फरपुर के पताही निवासी कुंदन कुमार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस मामले में आज मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले वकील सुधीर ओझा ने भी सुशांत सिंह मामले में कई बॉलीवुड सीतारों के खिलाफ याचिला दायर की है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी. एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर इस आंदोलन की जानकारी दी है. बता दें कि पिछले 17 दिनों में कच्चे तेलों की कीमतों में काफी उछाल आया है.