बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज लद्दाख में शहीद हुए सुनील कुमार के परिजनों से मिलने दिल्ली से बिहार आएंगे. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल आज से अपना नया पद संभालेंगे.

patna
patna

By

Published : Jun 22, 2020, 7:01 AM IST

बिहार आएंगे सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज लद्दाख में शहीद हुए सुनील कुमार के परिजनों से मिलने दिल्ली से बिहार आएंगे. बता दें कि मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की है. साथ ही परिजनों की मदद करने की बात भी कही है.

मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

आज से मैट्रिक की स्क्रूटनी शुरू
बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट आने के बाद आज से स्क्रूटनी शुरू हो जाएगी. इसको लेकर बिहार बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर लिखा है. बता दें कि यह स्क्रूटनी की प्रक्रिया 22 से 30 जून तक की जाएगी.

बिहार बोर्ड

सरकारी ट्रेंनिंग कॉलेजों में लेक्चरर की नियुक्ति पर होगी सुनवाई
बिहार में सरकारी ट्रेंनिंग कॉलेजों में लेक्चरर की नियुक्ति का मामला लटका हुआ है. इस मामले की सुनवाई आज पटना हाईकोर्ट में होगी. बता दें कि पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय ने फिलहाल अंतिम नियुक्ति पर रोक लगा दी है. इसको लेकर कोर्ट बीपीएससी को अपना पक्ष रखने को कहा है.

पटना उच्च न्यायालय

स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू
मधुबनी में 2 जुलाई से CBSE मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे. इसको लेकर मिथिलांचल सहोदया की बैठक हो गई है. वहीं, आज से नामांकन प्रक्रिया चालू हो जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं.

प्राइवेट स्कूल (फाइल फोटो)

ट्रांसजेंडर के राशन मुद्दे पर होगी सुनवाई
पटना हाईकोर्ट में ट्रांसजेंडरों को राशन नहीं मिलने पर आज सुनवाई होगी. दरअसल, ट्रांसजेंडर समुदाय ने हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की है. जिसमें लिखा कि ट्रांसजेंडरों के पास राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. अदालत को बताया गया कि राइट टू सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन में जेंडर का चुनाव करने में महिला और पुरुष के अलावा और कोई विकल्प नहीं आता है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.

पटना हाईकोर्ट

आज से नया पद संभालेंगे उर्जित पटेल
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल आज से अपना नया पद संभालेंगे. बता दें कि उर्जित पटेल को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

उर्जित पटेल, पूर्व गवर्नर

कच्चे तेल की कीमतों पर लोगों की नजर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी हैं. पिछले 15 दिनों में पेट्रोल 7.97 और डीजल 8.88 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. कच्चे तेलों की बढ़ती कीमतों पर आज लोगों की नजर इसपर बनी रहेगी.

फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details