पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए बिहार क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में दरभंगा डायमंड्स ने भागलपुर बुल्स को 7 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, आज पटना पायलटस और दरभंगा डायमंडस के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
पढ़ें:BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया
दरभंगा डायमंड्स ने 3 विकेट खोकर मैच जीता
बीसीएल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के खोकर 159 रन बनाए और दरभंगा डायमंड्स के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा डायमंड्स ने 16.5 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया.
भागलपुर बुल्स की ओर से सर्वाधिक रन विकास रंजन 50 रन, 46 बॉल में और विश्वजीत गोपाला 39 रन, 19 बॉल में बनाये. दरभंगा डायमंड्स ने 8 अतिरिक्त रन भी दिए. दरभंगा डायमंड्स की ओर से शब्बीर खान और विपुल कृष्णा ने 2-2 और मो. इम्तियाज, परमजीत सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.