बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LOCKDOWN : आज होगी 62,200 प्रवासियों की राज्य वापसी, 40 ट्रेनें पहुंचेंगी बिहार - सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुए पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वारंटीन केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करें.

इमेज
इमेज

By

Published : May 17, 2020, 7:52 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन-3 जारी है. इस बीच प्रवासियों के आगमन के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार कि ओऱ से देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर राज्य सरकारें विचार कर रही हैं. उन्होंने अपने राज्य की परिस्थितियों के अनुसार केंद्र को सुझाव भेजे हैं. बिहार ने केंद्र सरकार को सुझाव भेजा है कि बिहार में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया जाए.

आज 40 ट्रेनें आएंगी बिहार
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने प्रवासी लोगों से अपील की है कि वे पैदल न चलें. सरकार उन्हें वापस लाने के लिए उचित व्यवस्था कर रही है. रविवार को 62 हजार 200 प्रवासी लोगों को लेकर 40 ट्रेनों के बिहार आने की सूचना है. बिहार के अंदर लोगों की आवाजाही के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

अब तक लॉकडाउन तोड़ने वाले 2200 लोग गिरफ्तार
कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को बिहार पुलिस लगातार सफल बनाने में जुटी हुई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 2065 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 2200 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शनिवार को पूरे बिहार में 18 एफआईआर और 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

पटना में चल रही 'लालू की रसोई'
देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बाहर फंसे हैं. जहां उन्हें खाने पीने की काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. इसको देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवाहन पर राजद कार्यकर्ताओं ने लालू की रसोई की शुरुआत की. जिससे जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंच पाएगा.

राष्ट्रपति और पीएम नहीं चख पाएंगे शाही लीची का स्वाद
मुजफ्फरपुर की शाही लीची हर साल देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ अन्य वीआईपी लोगों को जिला प्रशासन तोहफे के रूप में भेंट करता है. लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से इस पर ग्रहण लग गया है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह भी मान रहे हैं कि मौजूदा हालात के बीच यह इस बार संभव नहीं है.

पूर्णिया में कोरोना के खात्मे के लिए हवन
पूर्णिया में कोरोना से बचने के लिए मैथिल टोला स्थित उगना मंदिर में हवन और दुर्गा सप्तमी पाठ कराया गया. इस दौरान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच महापूजा में शामिल लोगों ने ईश्वर से कोरोना वायरस के विनाश की कामना की. शहर के प्रसिद्ध महादेव मंदिरों में शामिल उगना महादेव मंदिर में आयोजित हवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भारी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हुए.

6 दिन में बंगाल से भागलपुर पहुंचे मजदूर
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का प्रदेश में आगमन लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार रात करीब 11 बजे बंगाल के मुराडोई में एक ईंट-भट्टा में काम करने वाले मजदूर का परिवार छठे दिन भागलपुर पहुंचा. परिवार में अधिकतर बच्चे हैं. ये लोग पिछले 5 दिनों से अपने सामान और गोद में बच्चों को उठाकर भूखे-प्यासे चल रहे थे.

डाकघर में सोशल डिस्टेंसिंग को लग रहा बट्टा
लखीसराय के नया बाजार स्थित मुख्य डाकघर में लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां डाकघर खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. ये सभी यहां सरकारी योजानाओं के लाभ के लिए जुटते हैं. जानकारी के अनुसार डाकघर खुलने से पहले ही 70-80 महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जमा हो जाती है. डाकघर खुलने के साथ ही उपभोक्ताओं की भीड़ काउंटर पर जा खड़ी होती है. जिसके कारण धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

छिड़काव कर्मियों के सामने रोजगार का संकट
अपनी जान को जोखिम में डालकर इलाके को साफ रखने में अहम रोल अदा करने वाले छिड़काव कर्मियों के सामने अब रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. 60 दिनों तक इनसे काम लेने के बाद अब इनके पास काम नहीं है. जिसकी वजह से ये ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करने को विवश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details