पटना: राजधानी से सटे बिहटा में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे को लेकर बिहटा चौमुहानी से लेकर फ्लाई ओवर तक युवाओं ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया. जिसमें क्षेत्र से हजारों युवाओं सहित क्षेत्र के दर्जनों जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. साथ ही हाथों में तिरंगा और जुबां पर भारत माता की जय वंदे मातरम के उद्घोष करते हुए यात्रा कर रहे थे. यात्रा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का आलम देखने को मिला. वहीं जगह जगह पर लोगों ने फूलों से यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया.
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए श्याम रजक
बता दें कि बिहटा में हर साल चौराहे से तिरंगा यात्रा निकाला जाता है. इस त्रिरंगा यात्रा में पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी यात्रा का आरंभ किया. वही इस पैदल त्रिरंगा यात्रा में राजद के नेता श्याम रजक और कई अन्य पार्टी के नेता भी शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा पूरे बिहटा प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण करते हुए राघोपुर तीन मुहानी पर समाप्त हुआ.