पटना:अरूणाचल प्रदेश में तैनात मसौढ़ी के 33 वर्षीय आईटीबीपी जवान विकास कुमार की ऑक्सीजन की कमी के चलते बीते दिनों मौत हो गई थी. उनका पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा. शहीद का शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गया. वहीं, आज ग्रामीणों ने शहीद की अंतिम यात्रापूरे गांव में निकाली. शहीद का दाह संस्कार आज पटना के गाय घाट पर होगा.
यह भी पढ़ें:बिहार में 352 बीएड कॉलेज, ज्यादातर में शिक्षकों की कमी
बताया जाता है कि शहीद आईटीबीपी की 49वीं बटालियन में कार्यरत था. अरुणाचल के हाई ऑल्टीट्यूड इलाके वाले बॉडर पर तैनात था. ऑक्सीजन की कमी के चलते उसकी तबियत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
वहीं, मसौढ़ी के ग्रामीण अपने लाल की शहीदी में पूरे गांव में तिरंगा यात्रा निकाल कर आखिरी विदाई दी. यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. विकास कुमार अमरे रहे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज उठा.