पटना(मसौढ़ी):पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) और तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच देशभक्ति को संदेश दिया जा रहा है. मसौढ़ी में आज शुक्रवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग और युवा हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए. इस दौरान भारत माता के नाम के जयकारे और देशभक्ति गीत से पूरा इलाका गूंज उठा.
यह भी पढ़ें:Har Ghar Tiranga: आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
गूंजा भारत माता के जयकारे: तिरंगा यात्रामसौढ़ी के मेन रोड से शुरू हुआ. इसके बाद यात्रा कर्पूरी चौक, स्टेशन रोड, बाईपास होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी. बैंड-बाजे के साथ निकली यात्रा में देशभक्ति गीत और भारत माता के जयकारे गूंजते रहे. यात्रा को देखने के लिए स्थानीय लोग का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान सैकड़ों तिरंगा लहराता हुए नजर आए. तिरंगा झंडा लोगों के बीच वितरित भी किया गया. यात्रा में विशेष रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, अभिमन्यु पटेल, संजय केसरी शामिल हुए थे.
'लोगों को किया जा रहा जागरूक': इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पूरे देश भर में लोगों के बीच देशभक्ति का जोश और जज्बा पैदा कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. यहां भी इसी उद्देश्य के साथ तिरंगा यात्रा आयोजित किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आजादी के जितने भी नायक और हीरो थे, उन सब को नमन किया जा रहा है. उन सभी नायकों को याद कर जनता के दिलों में आजादी का जोश और जुनून पैदा किया जा रहा है.