पटना/मुजफ्फरपुर: स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेश में हर आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. 15 अगस्त को पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. कहीं झांकियां निकाली गईं, तो कहीं लोगों ने मिठाई बांटकर उत्सव मनाया. इसके अलावा लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी का जश्न मनाया. तिरंगा यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया, यात्रा में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगे.
बाढ़ नगरवासियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी का पर्व मनाया बाढ़ में स्वतंत्रता दिवस
अगवानपुर गांव में भव्य रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा अगवानपुर गांव से निकलकर स्टेशन बाजार, बाजितपुर, काजीचक, हॉस्पिटल चौक, भुनेश्वरी चौक होते हुए यात्रा को अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में समाप्त किया गया.
प्रदेश भर में भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद की नारों के साथ धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कई युवा मोटरसाइकिल पर तिरंगा लिए हुए, भारत माता के जयकारे लगाते हुए यात्रा के साथ-साथ चल रहे थे. डीजे में देशभक्ति गाने बज रहे थे. कुछ युवाओं ने पटाखे फोड़कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. सभी तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति की भावना में लीन वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.
यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक मुजफ्फरपुर में तिरंगा यात्रा
बैरिया स्थित हनुमान मंदिर परिसर में युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाला. युवाओं ने गाजे बाजे के साथ बैरिया से तिरंगा यात्रा निकाल कर दामोदरपुर होते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए समाहरणालय स्थित भारत माता पहुंच कर, तिरंगा यात्रा सभा में तब्दील हो गया. भारत माता के परिसर में युवाओं ने देश भक्ति गानों पर जमकर ठुमके लगाये और जश्न मनाया.