पटना: बिहार के पटना में देश के अन्य भागों की तरह जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना ( Legal Services Authority Patna) ओर से भी व्यवहार न्यायालय पटना के परिसर से तिरंगा मार्च निकाला गया. स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में गरिमामय रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, द्वारा 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर, पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें :-हर घर तिरंगा अभियान: ITBP की महिला जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
तिरंगा वितरण किया गया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय झंडा के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की गई है की वे अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के बीच तिरंगा वितरण कर जागरूकता प्रदर्शन मार्च निकाला गया. प्रदर्शन मार्च में शामिल लोग वन्देमातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए.