पटनाः रेलवे टैक्स के बेहतर रख रखाव सहित रेल और सरंचना में गुणात्मक सुधार किए गए हैं. इसके परिणाम स्वरूप कई रेल खंडों पर ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा में वृद्धि हुई है. इससे इन रेल मार्गों पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
कोविड-19 के मानकों का करना होगा पालन
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही 8 विशेष गाड़ियों के संचालन समय बदलाव किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
संशोधित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनें
02565 दरभंगा नई दिल्ली विशेष ट्रेन- दरभंगा से प्रतिदिन 8:26 पर प्रस्थान कर नई दिल्ली 5 :15 बजे पहुंचेगी
02566 नई दिल्ली दरभंगा विशेष- 5 दिसंबर से प्रतिदिन नई दिल्ली से 1:00 बजे प्रस्थान कर दरभंगा 9:30 बजे पहुंचेगी
02557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन- मुजफ्फरपुर से 11:30 बजे प्रस्थान कर आनंद विहार टर्मिनल 7:40 बजे पहुंचेगी,
02558 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर- 5 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 2:50 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर 12:15 बजे पहुंचेगी,
09305 अंबेडकरनगर कामाख्या सप्ताहिक विशेष ट्रेन- प्रत्येक बृहस्पतिवार को डाक्टर अंबेडकर नगर से 12:45 बजे प्रस्थान कर 1:50 बजे कामाख्या पहुंचेगी,
09306 कामाख्या डॉक्टर अंबेडकर नगर सप्ताहिक विशेष ट्रेन- 6 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 5:35 बजे प्रस्थान कर 6:05 पर डॉक्टर अंबेडकर नगर पहुंचेगी, इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के, 4 शयनयान श्रेणी के, 10 साधारण श्रेणी के. चार पेंट्रीकार और एक कोच लगेगा,
02553 सहरसा नई दिल्ली विशेष ट्रेन- 7 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन सहरसा से 6:46 बजे प्रस्थान कर नई दिल्ली 6:25 बजे पहुंचेगी,
02554 नई दिल्ली सहरसा विशेष ट्रेन- 8 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 8:40 बजे प्रस्थान कर सुबह 8:20 बजे सहरसा पहुंचेगी.