बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेनों के समय सारिणी में परिवर्तन, बढ़ाए गए इंदौर-पटना एक्सप्रेस के फेरे - इंदौर-पटना एक्सप्रेस

अभी पूरी तरह से मौसम में बदलाव भी नहीं हुआ है कि ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव शुरू कर दिया गया है. लखनऊ से कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 1, 2020, 6:04 PM IST

पटना/कानपुर:सर्दी शुरू होते ही पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेनों में सबसे पहले असर दिखाई देता है. कुछ ट्रेनों के समय बदल जाते हैं, तो कुछ ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं. वहीं त्योहारों पर चली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों की संख्या बढ़ते देख ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. मौसम का असर अब लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ने लगा है. कानपुर से होकर चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए गए हैं.

बढ़ाए गए इंदौर-पटना एक्सप्रेस के फेरे
कानपुर से होकर चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. अब इंदौर जाने और वहां से आने वालों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इंदौर-पटना के बीच चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन भी आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 09313 इंदौर से 20 दिसंबर से 21 जनवरी तक सोमवार और बुधवार चलेगी. जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन अपने निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी.

ट्रेनों के समय में परिवर्तन
रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से हरियाणा के बीच चलने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस के समय में 10 मिनट का बदलाव किया है. अब यह ट्रेन पिछले समय से 10 मिनट पहले छूटेगी. बता दें कि ट्रेन संख्या 04725 भिवानी से 7:40 बजे चलकर वाया दिल्ली, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद और कन्नौज होते हुए सुबह 11:35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. जबकि अभी यह ट्रेन भिवानी से शाम 6:36 बजे चलती थी और सुबह 11:35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचती थी. वहीं ट्रेन संख्या 04723 कानपुर से शाम 5:15 बजे चलकर सुबह 9:25 बजे भिवानी पहुंचेगी, जबकि अभी तक यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 5:25 छूटती थी और भिवानी 9:25 बजे पहुंचती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details