बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नए साल के जश्न पर रहेगा पुलिस का पहरा, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

बिहार के पटना में नए साल के जश्न (New Year 2022 Celebrations In Patna) पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा. शराबियों और धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए 27 दिसंबर से 1 जनवरी की रात तक पुलिस छापेमारी अभियान चलाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

New Year 2022 Celebrations In Patna
New Year 2022 Celebrations In Patna

By

Published : Dec 25, 2021, 12:45 PM IST

पटना:नए साल के जश्न पर बिहार पुलिस का कड़ा (Tight Security Of Police In Patna) पहरा होगा. बिहार के मुख्य तीर्थ स्थल और टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ राजधानी पटना के पार्क, जू, दियारा क्षेत्र के साथ-साथ सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-Omicron के कहर से फीका पड़ जाएगा क्रिसमस और न्यू इयर का जश्न !

नए साल (Patna Me Naye Saal 2022 Ka Jashan) के अवसर पर राजधानी पटनावासी ज्यादातर पार्कों, चिड़ियाघर और रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर और शराबबंदी कानून के तहत सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. मध निषेध कानून के तहत शराब तस्करों की धर पकड़ के लिए भी पुलिस इस दौरान छापेमारी करेगी. छापेमारी का यह अभियान 27 दिसंबर से 1 जनवरी की रात तक चलाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसमें राजधानी के होटल, क्लब, गेस्ट हाउस, लॉज और अपार्टमेंट सहित पार्को और अन्य जगहों पर पुलिस सघन तलाशी करेगी.

नए साल के जश्न पर रहेगा पुलिस का पहरा

इसे भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : न्यू ईयर में 100 साल पुराने ब्रिज की जगह नए पुल पर दौड़ेंगी ट्रेनें

नए साल पर सैकड़ों वाहनों और उसमें सवार लोगों की जांच के लिए सभी थानों को ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने का निर्देश दिया गया है, जिसके लिए सभी थानों को अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया करवाया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार जिला बल के साथ साथ एंटी लिकर टास्क फोर्स सभी जिले में तैनात हैं. अगर किसी जिले को अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता होगी तो, उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कंपनी भी मुहैया कराई जाएगी.

पटना पुलिस के द्वारा 100 की संख्या में सादे लिबास में होमगार्ड के जवान की भी तैनाती की गई है. नए साल पर होने वाले हुड़दंग को लेकर पुलिस अभी से सख्त हो गई है. नए साल में ग्राहक बनकर पुलिस चाय-पान, किराना और रेस्टोरेंट में जाएगी ताकि, वहां यदि कोई जाम छलकाता मिले तो, उसे पकड़ा जाए.

पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली छापामारी के दरमियान करवाई के बारे में एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी एसएसपी पटना को रिपोर्ट देंगे. जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय को यह रिपोर्ट सौंपा जाएगा. दरअसल दूसरे जिलों से गंगा के रास्ते भी शराब की खेप पटना आती है, जिसको लेकर गंगा घाटों और दियारा इलाके में भी पुलिस का पहरा लगाया जाएगा.

नए साल पर ज्यादातर पटनावासी दियारा क्षेत्र जाना पसंद करते हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ा प्रतिबंध (New Year Guidelines In Patna) लगाया गया है. राजधानी पटना सहित गंगा घाटों और दियारा क्षेत्रों में भी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. नए साल पर नाव से सैर करते पकड़े जाएंगे तो, उन पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. वहीं राजधानी पटना के सड़कों पर लहरिया बाइक चलाने वालों को चालान के साथ-साथ उन पर कार्रवाई की जाएगी. राजधानी पटना में 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details