बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हुड़दंगियों पर रहेगी खास नजर - पटना में नए साल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नए साल के जश्न को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने राजधानीवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष में अपने घर से पिकनिक स्पॉट पर जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं.

पटना
पटना

By

Published : Dec 30, 2019, 7:44 PM IST

पटना:नए साल के आगमन को लेकर राजधानी पूरी तरह से तैयार है. जिले के तमाम पार्कों और मंदिरों के साथ ही सभी पर्यटन स्थलों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आने वाले नए साल की पहली तारीख को किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसके लिये जिला प्रशासन और पटना पुलिस पूरी तरह से सजग है. एससपी और डीएम ने हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि नए साल को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. नववर्ष में घूमने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पटना के सभी पार्कों के बाहर पुलिस की टीम तैनात की गई है. वहीं, पार्कों के अंदर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस गश्ती के साथ-साथ बाइक पेट्रोलिंग करने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. साथ हीं उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी तक बाइकों से तेज ड्राइविंग करने वाले युवकों पर विशेष नगर रखने के आदेश दिए गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

डीएम ने दी नए साल की शुभकामनाएं
नए साल के जश्न को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने राजधानीवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष में अपने घर से पिकनिक स्पॉट पर जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं. खासकर गंगा घाटों पर पर नाव के परिचालन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को करने के आदेश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही 1 जनवरी को पटना के हनुमान मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.

कुमार रवि, जिलाधिकारी, पटना

हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने के आदेश
जिलाधिकारी ने राजधानी में सुरक्षा को लेकर कहा कि नये साल को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी को भी तैनात रहने के आदेश जारी किए गए हैं. खासकर सड़कों पर उत्पात मचाने वाले हुड़दंगियों पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश भी पुलिस को दिए गए हैं. इसके साथ ही शराबियों पर नकेल कसने के लिए मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details