पटना: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Patna) शुरू हो गया है. दशहरा के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections 2022) को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है. चुनाव और त्योहार के दौरान सुरक्षा की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि आज से नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है और इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. वहीं, निकाय चुनाव के दौरान वोटरों को पूजा पंडाल में झांकियों और अन्य माध्यम से लुभाने का प्रयास भी करेंगे. इसको देखते हुए सुरक्षा के मुक्कमल इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के पंडाल में दिखेगा बिड़ला मंदिर का नजारा
पांच जोन में बांट गांधी मैदान: पटना में निकाय चुनाव (Municipal elections in Patna) और दुर्गा पुजा, दशहरा को देखते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि पटना जिले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अब असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने में जुट गई है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिनपर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका है. अब तक ऐसे 5527 लोगों पर 113 निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 107 के तहत नोटिस दिया जा चुका है. वहीं लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है. सीसीए के तहत कार्रवाई की जद में आने वाले लोगों को दूसरे थाने में हाजिरी देनी होगी. गांधी मैदान को पांच जोन में बांटा गया है.
चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन बूथ से लेकर सभी संवदेनशील इलाकों की पहचान कर चुकी है. बूथों का सत्यापन करने के साथ ही पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. जिले से 5557 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे लोगों को न्यायालय में बॉंड पत्र भरने के लिए नोटिस तामिला करवा दिया गया है. पुलिस जिन लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजी है, उसमें कई जमानत पर हैं. इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस वारंटियों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है. शराब पीने या तस्करी में जेल जा चुके ऐसे कितने आरोपित हैं, पुलिस ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है. उन पर नजर रखी जा रही है.