बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्गा पंडालों को निकाय चुनाव प्रचार का अड्डा बनाया तो खैर नहीं, लुभाने वाले जा सकते हैं जेल - municipal elections in Patna

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) और दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. पटना में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान को पांच जोन में बांटा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

दूर्गा पूजा पंडाल
दूर्गा पूजा पंडाल

By

Published : Sep 26, 2022, 7:32 PM IST

पटना: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Patna) शुरू हो गया है. दशहरा के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections 2022) को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है. चुनाव और त्योहार के दौरान सुरक्षा की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि आज से नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है और इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. वहीं, निकाय चुनाव के दौरान वोटरों को पूजा पंडाल में झांकियों और अन्य माध्यम से लुभाने का प्रयास भी करेंगे. इसको देखते हुए सुरक्षा के मुक्कमल इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के पंडाल में दिखेगा बिड़ला मंदिर का नजारा

पांच जोन में बांट गांधी मैदान: पटना में निकाय चुनाव (Municipal elections in Patna) और दुर्गा पुजा, दशहरा को देखते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि पटना जिले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अब असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने में जुट गई है. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिनपर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका है. अब तक ऐसे 5527 लोगों पर 113 निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 107 के तहत नोटिस दिया जा चुका है. वहीं लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है. सीसीए के तहत कार्रवाई की जद में आने वाले लोगों को दूसरे थाने में हाजिरी देनी होगी. गांधी मैदान को पांच जोन में बांटा गया है.

चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन बूथ से लेकर सभी संवदेनशील इलाकों की पहचान कर चुकी है. बूथों का सत्यापन करने के साथ ही पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. जिले से 5557 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे लोगों को न्यायालय में बॉंड पत्र भरने के लिए नोटिस तामिला करवा दिया गया है. पुलिस जिन लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजी है, उसमें कई जमानत पर हैं. इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस वारंटियों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है. शराब पीने या तस्करी में जेल जा चुके ऐसे कितने आरोपित हैं, पुलिस ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है. उन पर नजर रखी जा रही है.

पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश: एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अब तक 113 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. दुर्गा पूजा को देखते हुए 1387 पूजा पंडाल मूर्ति के विसर्जन के लाइसेंस निर्गत किए गए हैं. पूजा पंडालों में पूजा समितियों की ओर से सीसीटीवी लगाने के मामले को अनिवार्य किया गया है और जो कुछ भी पटना जिले के कुछ बड़े पंडाल है. वहां पटना जिला प्रशासन की तरफ से भी सीसीटीवी लगाने की व्यवस्थाएं की जा रही है. इसके साथ ही कृत्रिम तालाबों का निर्माण भी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के सहयोग से शुरू कर दिया गया है.

बाइकर्स पर सप्तमी से केसी जाएगी नकेल:एसएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालु पंडाल और मूर्ति देखने सड़कों पर निकलते हैं और ऐसे में मेला घूमने सड़कों पर निकलने वाले लोगों को बाइकर्स से खासा परेशानी होती है. इसको देखते हुए सप्तमी के दिन से ही राजधानी पटना के प्रमुख मार्गो के साथ-साथ 5 मार्गों पर जो हाल के दिनों में नवनिर्मित है, उन मार्गों पर तेज रफ्तार में फर्राटा भरने वाले बाइक स्टंट करने वाले बाइकर्स पर रात 8 बजे से लेकर सुबह 4बजे तक नियंत्रण करने के लिए स्पेशल पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों पर पुख्ता सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा.

"रावण वध के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु रावण वध कार्यक्रम को देखने पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे और उसको देखते हुए पूरे गांधी मैदान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से 5 सेक्टर में बांट दिया गया है. इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम के दौरान इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के दौरान लगे सीसीटीवी के कंट्रोल का नियंत्रण पहली बार दिया गया है, जो भीड़ का आकलन करने के साथ-साथ सुरक्षा का आकलन करेगी. दुर्गा पूजा सुरक्षा मामले को लेकर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

ये भी पढ़ें- पटना में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्धसैनिक बल होंगे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details