पटना: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 2 बजे समाप्त हो गई, उसके बाद से यूनिवर्सिटी के 48 बूथों से बैलट बॉक्स को पटना आर्ट कॉलेज काउंटिंग के लिए लाया गया. देर शाम कॉलेज में बैलेट बॉक्स को खोल कर काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. कॉलेज में चल रहे काउंटिंग को लेकर एहतियातन पटना पुलिस की टीम ने आर्ट कॉलेज के 200 मीटर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है.
पटना: PU छात्रसंघ चुनाव की काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम - फेंसिंग और बैरिकेडिंग कर दी
काउंटिंग के दौरान किसी तरह का उपद्रव ना हो. इसको लेकर पुलिस ने आर्ट कॉलेज के 200 मीटर दूर से ही फेंसिंग और बैरिकेडिंग कर दी है. उपद्रवी तत्व को मतगणना स्थल तक आने से रोकने की भी व्यवस्था की गई है.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
काउंटिंग के दौरान किसी तरह का उपद्रव ना हो. इसको लेकर पुलिस ने आर्ट कॉलेज के 200 मीटर दूर से ही फेंसिंग और बैरिकेडिंग कर दी है. उपद्रवी तत्व को मतगणना स्थल तक आने से रोकने की भी व्यवस्था की गई है, तो दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतगणना स्थल और उसके बाहर भी चौकस निगाह रखी जा रही है. वहीं, आर्ट कॉलेज के अंदर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां से मतगणना और सुरक्षा की सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
सशस्त्र बलों की तैनाती
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के इस वर्ष हुए छात्रसंघ चुनाव में मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है. सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ-साथ पटना पुलिस के जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉलेज के बाहर और भीतर तैनात कर दिया गया है. देर रात तक पटना यूनिवर्सिटी को एक नया छात्र नेता मिलने की संभावना भी जताई जा रही है.