पटना: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने संसद में जानकारी दी है कि बिहार के कैमूर वन्य जीवन अभयारण्य (Kaimur Wildlife Sanctuary) को टाइगर रिजर्व घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूरी राष्ट्रीय टाइगर संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) द्वारा दी गई है. मंत्री ने बताया कि सैद्धांतिक मंजूरी इस शर्त के साथ दी गई है कि राज्य सरकार कोर और बफर का परिसीमन और प्रस्तावित स्थल के आसपास के गांव के बारे में विस्तृत प्रस्ताव पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: संसद में बोले राजीव प्रताप रूडी- कैमूर अभयारण्य को बनाया जाए सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व पार्क
वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में बाघों की स्थिति को लेकर सदन में प्रश्न पूछे. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब में बताया कि बिहार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 2018 के आंकलन के अनुसार बाघों की संख्या 31 है. वहीं पिछले 3 सालों में कुल 6 बाघों की मृत्यु भी हुई है. साल 2019-20 में 1-1 और 2021 में 4 बाघ की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कैमूर में बनेगा बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व, पर्यटन से लोगों को मिलेगा लाभ