बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sushil Kumar Modi Birthday: बिहार पॉलिटिक्स के 'TIGER' हैं सुशील मोदी, पटना में लगाया गया पोस्टर

बिहार की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है. सभी दल बड़ा संदेश देने के लिए पोस्टर का ही सहारा लेते हैं. ऐसे में सुशील मोदी के बर्थडे पर बीजेपी ने एक पोस्टर लगाया है. इसमें सुशील मोदी को टाइगर ऑफ बिहार पॉलिटिक्स बताया है. इस संदेश के कई मायने निकाले जा रहे हैं पढ़िए.. (sushil kumar modi birthday)

sushil kumar modi birthday
sushil kumar modi birthday

By

Published : Jan 5, 2023, 2:19 PM IST

सुशील मोदी पॉलिटिक्स के बाघ

पटना:राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कई पोस्टर भी लगाए गए हैं. उसमें से एक पोस्टर चर्चा में है. इस पोस्टर में सुशील कुमार मोदी को टाइगर ऑफ बिहार पॉलिटिक्स बताया गया है और बंगाल टाइगर की एक तस्वीर भी लगाई गई है. अपने जन्मदिन के मौके पर सुशील कुमार मोदी ने केक काटा. इस मौके पर पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया सहित कई बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे. (tiger of bihar politics) (poster on sushil kumar modi birthday in patna) (Sushil Modi Politics Tiger) (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi)

पढ़ें-RJD कार्यालय पर नया पोस्टर, नए स्लोगन के साथ लालू-तेजस्वी की लगी तस्वीर

सुशील मोदी पॉलिटिक्स के बाघ:पोस्टर में भाजपा नेता शिव शंकर चौहान की तस्वीर भी दिख रही है. शिव शंकर ने ही बीजेपी के पटना स्थित कार्यालय के बाहर सुशील मोदी के जन्मदिन के मौके पर यह पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में बिहार पॉलिटिक्स में सुशील मोदी को टाइगर बताया गया है. पोस्टर में दहाड़ते हुए बाघ की बड़ी सी तस्वीर भी लगायी गई है.

'बिहार की राजनीति में सुशील मोदी को बीजेपी ने टाइगर दिया करार': पोस्टर के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह बताने की कोशिश की है कि सुशील कुमार मोदी अभी भी बिहार पॉलिटिक्स में टाइगर है और कभी भी किसी भी समय बिहार की राजनीति को मोड़ दे सकते हैं. सुशील कुमार मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता आज एकत्रित हुए थे और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था. जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से पोस्टर लगाते हुए सुशील कुमार मोदी को शुभकामनाएं दी हैं, ऐसा लगता है कि सुशील कुमार मोदी की वापसी फिर से बिहार की राजनीति में हो सकती है. पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने यह संदेश देने का कोशिश की है कि बिहार की राजनीति में किसी भी समय सुशील मोदी की वापसी होगी. बिहार की राजनीति की दिशा और दशा को वो तय करेंगे.

बीजेपी के लिए बिहार में अहम हैं सुशील मोदी: नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद से सुशील मोदी बिहार की राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव दिख रहे हैं. सुशील मोदी बड़े ही सभ्य और संयम भरे लहजे में लगातार नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसके कारण बीजेपी उन्हें बिहार में काफी अहम मानती है. बीजेपी को सुशील मोदी से एक बार फिर काफी उम्मीदें हैं. इन पोस्टर को देखकर माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए सुशील मोदी बिहार में तारणहार की भूमिका निभा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details