पटना: वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को यह एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार कैमूर के जंगलों में टाइगर को देखा गया है. उन्होंने बताया कि कैमरे में टाइगर की तस्वीर को कैद कर लिया गया.
बिहार: कैमूर के जंगल में घूमता दिखा टाइगर, पहली बार कैमरे में कैद हुई तस्वीर - Kaimur Wildlife Century Survey
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लागू लॉक डाउन के बीच बिहार से एक अच्छी खबर आ रही है. बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने खुलासा किया है कि कैमूर के जंगलों में पहली बार टाइगर देखा गया है. ईटीवी भारत को कैमूर में देखे गए टाइगर के एक्सक्लूसिव तस्वीर मिली है.
प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया की 26 मार्च को कैमूर के जंगल में कैमरा ट्रैपिंग के दौरान टाइगर की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. यह बिहार के वन विभाग के लिए बड़ी खबर है. उन्होंने कहा कि वन विभाग ने कैमूर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का सर्वे स्टार्ट किया है, जो करीब 1200 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसमें रोहतास और कैमूर दोनों जिले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से हमें टाइगर के होने के इंडिकेशन मिल रहे थे लेकिन इस फोटोग्राफ के जरिए हमें पहला प्रमाण मिला है.
कैमूर में कितने टाइगर?
प्रधान सचिव ने बताया कि सर्वे अगले महीने 20 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान हम इस पूरे इलाके को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रूप में डेवलप करने के लिए रोड मैप डेवलप कर रहे हैं. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 24 मार्च से यह सर्वे शुरू हुआ है और तीसरे दिन ही हमें टाइगर के होने के प्रमाण मिल गए हैं. यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. आने वाले दिनों में और भी कई नई चीजें देखने को मिलेंगी इसके हमें उम्मीद है.
- बता दें कि बिहार में फिलहाल सिर्फ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में प्राकृतिक रूप में बड़ी संख्या में टाइगर मौजूद है.