बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एक महीना पहले गुम हुई बच्ची को टिकट परीक्षक ने परिवार से मिलाया - पटना रेलवे स्टेशन बच्ची

पटना में पदस्थापित टिकट चेकिंग विभाग के शशि सिंह राजपूत और राजेश कुमार ने अपने मानवतापूर्ण कार्य से रेलवे का मान बढ़ाया है. उन्होंने एक महीने से लापता बच्ची को उसके परिवार से मिलाया है.

 ara missing girl child
ara missing girl child

By

Published : May 19, 2021, 5:33 PM IST

पटना: रेलवे स्टेशन परटिकट चेकिंग के दौरान दो टिकट परीक्षक शशि सिंह राजपूत और राजेश कुमार की नजर एक महिला पर पड़ी. जिसके साथ एक 6-7 साल की बच्ची थी. जब दोनों टिकट परीक्षक ने पूरी तरह जांच की तो पता चला कि बच्ची 20 अप्रैल से आरा से लापता है. बच्ची आरा की रहने वाली है.

इसे भी पढ़े:गया की गर्मी से भगवान भी त्रस्त, ठंडक के लिए लगा एसी, रोज लगता है चंदन का लेप

माता-पिता से मिलवाया
बच्ची महिला को लगभग एक महीना पहले जहानाबाद में मिली थी. जिसे उसने कई दिनों तक अपने घर में रखा. क्योंकि बच्ची अपना पूरा पता नहीं बता रही थी. जिसके बाद टिकट परीक्षक शशि सिंह ने उस महिला को समझाकर पूरा किराया और खर्च देकर अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से बच्ची को उसके मां-पिता तक पहुंचाने का काम किया.

सराहनीय पहल की तारीफ
बच्ची अब पूरी तरह सुरक्षित अपने मां-पिता के पास आरा के उजियारटोला थाना टाउन आरा में अपने घर पहुंच गई है. शशि सिंह राजपूत ने टाउन थाना आरा के प्रभारी को भी इसकी सूचना दे दी है. वहीं टिकट परीक्षक शशि सिंह राजपूत और राजेश कुमार की इस सराहनीय पहल की काफी तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details