पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon) पूरी तरीके से सक्रिय है. बारिश भी सामान्य से काफी अधिक दर्ज की जा रही है. जून महीने में मानसून की सक्रियता भी अधिक रही है. मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में भी मानसून सक्रिय रहेगा. बिहार में 1 जून से लेकर अब तक सामान्य वर्षा 127.1 मिलीमीटर दर्ज होनी थी, लेकिन 307.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश
बिहार के सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई है. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण में 641.9 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बिहार में अब तक सामान्य से 142 मिलीमीटर बारिश अधिक दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि जैसा कि हमारा पूर्वानुमान था कि जून महीने में मानसून काफी सक्रिय रहेगा और बारिश भी काफी अधिक दर्ज होगी उसी प्रकार से बारिश दर्ज की गई है.
''जून महीने का अंतिम सप्ताह और जुलाई महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावनाएं काफी रहती हैं. वज्रपात के मामले भी अधिक देखने को मिले हैं. आने वाले अगले दो-तीन दिनों के दौरान बारिश में थोड़ी कमी आएगी, फिर उसके बाद मानसून सक्रिय होगा.''-आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक