पटनाः राजधानी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट के पास गंगा दशहरा के मौके पर गंगा में स्नान करने गये अचानक तीन युवक डूबने लगे. जहां स्थानीय लोगों ने दो युवकों को मौके पर ही सुरक्षित बचा लिया. लेकिन एक युवक गंगा की तेज धार में डूब गया. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक दोस्त है, जो जमुनापुर के रहने वाले हैं.
गंगा में स्नान करने गये तीन युवक डूबे, स्थानीय लोगों ने 2 को बचाया - three youth drown in ganga
दमराही घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने गये तीन युवक अचानक डूबने लगे. जहां स्थानीय लोगों ने 2 को बचा लिया. लेकिन एक युवक गंगा में डूब गया.
patna
गंगा में स्नान करने गये तीन युवक डूबे
वहीं, युवक के डूबने की सूचना मिलते ही मालसलामी थाना की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद करने में जुटी है.
एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी
मालसलामी थाना क्षेत्र के दारोगा दशरथ प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम के साथ हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को बरामद करने की तलाश में जुटे है.