पटना:राजधानी पटनामें पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अलग अलग (Three youths arrested in Patna) जगहों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल,चार जिन्दा कारतूस ,तीन मोबाइल एवं एक बाइक को जब्त किया है. वहीं दूसरी ओर पालीगंज थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान थानाक्षेत्र के बिहटा मोड़ के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान रंजन प्रसाद के रूप में हुई है जो पालीगंज थानाक्षेत्र के अकुरी गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : Crime in Patna: पटना बच्ची से दुष्कर्म, रिश्तेदार ने किया गंदा काम
पटना :अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार
Patna News पालीगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार (Three youth arrested in Patna) किया. पुलिस ने उसके पास के तीन मोबाइल एवं बाइक को जब्त किया है. फरार अन्य तीन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर
पालीगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है.जहां अपराध की योजना बनाते हुए थानाक्षेत्र के बिहटा मोड़ के पास से रंजन प्रसाद नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल जिसमे से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि थानाक्षेत्र के पालीगंज मवेशी अस्पताल के पास से गुप्त सुचना के आधार पर दो युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक लोडेड देसी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद किया गया.-विजय कुमार गुप्ता, पालीगंज थानाअध्यक्ष
मवेशी अस्पताल के पास दो युवक गिरफ्तार :अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में लगी हुई है. जिसका नतीजा यह है कि अब पटना पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है. पुलिस ने पालीगंज थानाक्षेत्र के मवेशी अस्पताल के पास अपराध की योजना बना रहा बाइक सवार पांच युवकों में से दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देसी लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल,दो मोबाइल एवं एक बाइक को जब्त किया.गिरफ्तार युवकों की पहचान नवीन कुमार एवं आनंद कुमार के रूप में हुई है.फिलहाल अन्य फरार तीन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.