बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में हुए सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत - तीनों युवक की मौत

राजधानी के अलग-अलग जगहों पर तीन युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए है. जिसमें तीनों युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

patna
3 युवकों की मौत

By

Published : Nov 29, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:02 PM IST

पटनाः राजधानी के अलग-अलग शहरों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बांका जिले की है. जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. दूसरी घटना नालंदा की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना वैशाली जिले की है. जहां ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया.

बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक की मौत
बांका में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के ही भूरना गांव निवासी घुंटेश्वर दास का पुत्र सुभाष दास के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सहित शव को पुलिया से निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
दूसरी घटना नालंदा थाना इलाके की पनहेसा गांव की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिलाव निवासी संतोष कुमार के 27 वर्षीय पुत्र कुमार सौरभ के रूप में हुई है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, तीसरी घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की है. जहां वाकरपुर स्थित एनएच 19 पर एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. जिसके चलते मौके पर ही छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. नाराज लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ कर एनएच को घंटो जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. साथ ही हंगामा करने वाले लोंगो को काफी समझ बुझाकर शांत करवाया.

देखें पूरी रिपोर्ट
Last Updated : Nov 29, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details