बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बच्चा चोरी के आरोप में 3 महिला की बेरहमी से पिटाई, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बचाई जान - mob lynching latest news

थाना प्रभारी ने बताया कि तीन महिला बाजार जा रही थी और अपनी सहेली से बेटी को मिलाने गई थी. उसी दौरान तीनों महिला आपस मे हंसी-मजाक कर रही थी कि अचानक कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह उड़ा दी.

भीड़ ने उड़ाई बच्चा चोरी की अफवाह

By

Published : Aug 10, 2019, 11:35 AM IST

पटना:बिहार के अलग-अलग जिलों से हाल ही में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. राजधानी पटना में भी दिनों-दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पटना पुलिस और जिला प्रशासन के लाख जागरूक करने पर भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है. जहां शरीफागंज इलाके में भीड़ ने तीन महिला की बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. बच्चा चोरी की घटना सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस

भीड़ ने उड़ाई बच्चा चोरी की अफवाह
जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ से महिला को निकालकर उसकी जान बचाई. फिलहाल पुलिस महिला को थाना ले जाकर मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि तीन महिला बाजार जा रही थी और अपनी सहेली से बेटी को मिलाने गई थी. उसी दौरान तीनों महिला आपस मे हंसी-मजाक कर रही थी कि अचानक कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह उड़ा दी.

बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिला की पिटाई

तीनों महिला को सुरक्षित बचा लिया गया
अफवाह के बाद भीड़ ने महिला की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस सभी मामले पर जांच कर रही है. तीनों महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है. बताया जाता है कि ऐसी घटनाओं को तूल देने वाला कोई न कोई गिरोह अलर्ट है. जो भीड़ का फायदा उठाकर निर्दोष महिला और पुरुष को पीट-पीटकर अधमरा कर देती है. बता दें कि मॉब लिंचिंग की घटना आज पूरे देश में हो रही है. सोशल मीडिया के वीडियो की वजह से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. ऐसी घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन भी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details