बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विदेशी शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, 250 बोतल शराब जब्त - गुलजारबाग स्टेशन

जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि तीनों महिलाएं मालसलामी थाना के मसूरगंज और मथनी तल की रहने वाली हैं. साथ ही बताया कि महिलाओं के पास से 250 शराब की बोतल मिली है. जिनको जब्त कर लिया गया है.

250 बोतल शराब किया जब्त

By

Published : Nov 23, 2019, 5:03 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला राजधानी के गुलजारबाग स्टेशन से सामने आया है. जहां तीन महिलाएं शराब की बड़ी खेप तूफान एक्सप्रेस ट्रेन से झुग्निया इलाके से पटना ला रही थीं. जिन्हें जीआरपी पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से गिरफ्तार कर लिया है.

तीनों महिलाओं को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से तीन महिलाएं तूफान एक्सप्रेस से एक बड़ा बैग लेकर उतरी. इसके बाद तीनों महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगीं, तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

विदेशी शराब के साथ तीन महिलाओं को किया गया गिरफ्तार

250 बोतल शराब बरामद
जीआरपी पुलिस ने तीनों महिलाओं से पूछताछ की. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि शराब की बोतल झुग्निया इलाके से ला रही थी. वहीं, जीआरपी थानाप्रभारी सुरेश राम ने बताया कि तीनों महिलाएं मालसलामी थाना के मसूरगंज और मथनी तल की रहने वाली हैं. साथ ही बताया कि महिलाओं के पास से 250 शराब की बोतलें बरामद कि गई है. जिनको जब्त कर लिया गया है. साथ ही महिलाओं की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details